नोएडा, सितम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा। मलकपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार शाम एक युवक से मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है। ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव के रहने वाले निखिल शुक्रवार शाम गांव के बाहर घूम रहे थे। डीएम आवास के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्टा हो गए। घटना की सूचना परिजनों को दी। इस बीच बाइक सवार बदमाश वापस घूमकर आए तो पीड़ित ने उन्हें पहचान लिया और शोर मचा दिया। इस पर ग्रामीणों ने आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के पास से 30 से अधिक मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस न...