सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने शहरी क्षेत्र में मोबाइल लूटने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बताया कि पिछले तीन अगस्त को थाना टोली निवासी आकाश बड़ाइक नामक आरोपी ने नगर भवन के पीछे स्थित गली में जा रहे निखिल कोंगाड़ी नामक युवक का मोबाइल लूट लिया था। घटना के बाद सदर थाना में कांड संख्या 84/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले के बाद अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...