रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जगतपुरा क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। बिना नंबर की बाइक से आए तीन युवकों ने एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने पर पीड़ित युवक ने बाइक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेज गति से बाइक भगाते हुए उसे काफी दूर तक घसीटते ले गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, वार्ड संख्या पांच मुखर्जीनगर निवासी अजय ढाली शुक्रवार शाम एक बारातघर से पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक से पहुंचे और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल ले उड़े। अजय ने बाइक को पकड़ लिया, लेकिन बदमाश उसे घसीटते हुए मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल अजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बत...