लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार को बदमाश चलते ई-रिक्शा से एक कैंसर पीड़ित का मोबाइल लूट कर भाग निकला। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पहचान के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। सिद्धार्थनगर के इटवा सुहेलवा निवासी इश्तियाक कैंसर रोगी हैं। वह बेटे फरीदुद्दीन के साथ गुरुवार को निरालानगर के ग्लोब हॉस्पिटल दवा लेने आए थे। पॉलीटेक्निक चौराहे से वह ई- रिक्शा पर बैठक कर हॉस्पिटल जा रहे थे तभी बादशाहनगर के पास ई-रिक्शा में ही सवार बदमाश ने इश्तियाक के हाथ से मोबाइल लूट लिया और भाग निकला। इसके बाद इश्तियाक ने महानगर कोतवाली में सूचना दी। आरोपी की पहचान बताई। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व जांच के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है। मोबाइल बरामद हो गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी...