बाराबंकी, अप्रैल 24 -- बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश युवक से मोबाइल लूटकर भाग खड़ेहए। भटखेड़ा वार्ड के नहर कालोनी वार्ड निवासी पन्ना लाल ने तहरीर देकर कहा कि मेरा नाती सत्यम राजभर मंगलवार की रात को घर के पास सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान बाइक नम्बर यूपी 33 एएक्स 4930 पर सवार तीन लोग बाइक से आए और उससे मोबाइल लूटकर भाग खड़े हुए। उसने शोर मचाया मगर वह सभी भाग गए। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...