बहराइच, मई 5 -- सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट बहराइच, संवाददाता। शहर के बहराइच लखनऊ हाईवे के केडीसी के सामने स्थित मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में रविवार रात भीषण आग लग गई। लोगों के शोर पर लोग दौड़े। आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लगभग पांच लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। नगर कोतवाली के केडीसी रोड लीला आटो मोबाइल के बगल में स्थित नन्दिनी मोबाइल व रिपेयरिंग की दुकान में लोगों ने धुआं उठता देखा। जिस पर फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना देने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का फर्नीचर व सभी सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...