बहराइच, मई 5 -- सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू लगभग चार लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट, कारोबारी की आंखों में छाया अंधेरा बहराइच, संवाददाता। शहर के बहराइच लखनऊ हाईवे के केडीसी के सामने स्थित मोबाइल रिपेयरिंग शाप में रविवार रात में भीषण आग लग गई। लोगों के शोर पर लोग दौड़े।आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लगभग पांच लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी अनुराग गुप्ता पुत्र महेश चंद्र देहात कोतवाली के केडीसी रोड लीला आटोमोबाइल के बगल मे स्थित अंशुमान मिश्रा की दुकान किराए पर लेकर नन्दिनी मोबाइल व रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। वह रविवार शाम 9:00 बजे दुकान बंद कर जाने के लगभग दो घंटे बाद लगभग 11:00 बजे रात बंद दुकान मे लोगो ने धुआं उठता देख...