रामपुर, मई 19 -- थाना क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी जाबिर अली की रामपुर मार्ग स्थित पार्किंग स्थल के ठीक सामने जैड ए मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान में आग लग गई। जिसमें दुकान के अंदर रखा सामान जल गया। दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दुकान स्वामी को स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से दी। दुकान स्वामी ने दुकान खोलकर देखी तो दुकान में रखा सामान जल गया था। दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान के पीछे कूड़ा पड़ा हुआ है। इसमें आग लग रहीं थी हो सकता है पीछे से दुकान में इसी से आग लगी है। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौका मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...