फिरोजाबाद, मई 21 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में बीते दिनों मटसैना निवासी युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए आसफाबाद चौराहा पर आया था। 19 मई को सुबह साढ़े दस बजे नगला श्रोती निवासी उमंग मिश्रा फोन का रिचार्ज कराने के लिए आसफाबाद चौराहा पर गया था। आरोप है कि यहां से वापस लौटते वक्त शैलेंद्र ने अपने बेटे अनुराग एवं प्रशांत के साथ मिलकर बेटे को मार्ग में घेर लिया तथा गाली-गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी, इससे उमंग के सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट होकर देख आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पिता उमाशंकर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला श्रोती थाना मटसैना की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन...