वाराणसी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ग्रेगोरियन कैलेंडर से पूर्व आमजन पंचांग के माध्मय से ही शुभ दिवसों, दिशाशूल, व्रत, पर्व-त्योहारों का निर्धारण करते थे। आज मोबाइल के युग में पंचांग का उपयोग ही लोग भूल गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए पंचांग प्रशिक्षण अभियान का अगला चरण जनसामान्य के बीच चलाया जाएगा। ये बातें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. गणेशदत्त शास्त्री ने कहीं। वह सोमवार को दशाश्वमेध क्षेत्र की भूतेश्वर गली स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में आयोजित पंचांग प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसामान्य जब पुन: पंचांगों की ओर लौटेगा तो निश्चित रूप से तिथि-पर्व निर्धारण से जुड़ी कई समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। मुख्य अतिथि कोलकाता के ज्योतिष एवं तंत्र साधक डॉ.देवदूत ने कहा कि तिथ...