हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ पुन: सहदेई बुजुर्ग का गनियारी व नयागांव बाढ़ की पानी से घिर गया है। बाढ़ आने पर सहदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मोबाइल मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील केसरी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए नयागांव पूर्वी में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। मेडिकल टीम के द्वारा शनिवार को बाढ़ प्रभावित 55 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाएं दी गई। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित 25 व्यक्तियों को चर्मरोग की दवा दी गई है। बुखार के 10 मरीज,कफ के 20 मरीजों का इलाज कर दवाएं दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के बीच 250 पैकेट ओआरएस का वितरण किया गया है और 25 स्थानों पर 25 किलोग्रा...