अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। एक समय था जब लोग घरों की छातों पर जाकर एंटीना घुमा-घुमा कर टेलीविजन की स्क्रीन पर साफ नेटवर्क की तलाश करते थे। बदलते समय के साथ छातों से एंटीना गायब हो गया। एंटीना की जगह छतरी ने ली। इसके बाद हुए बदलाव में स्मार्ट टीवी ने बाजार में ऐसी धमक बनाई कि कोई उसके सामने नहीं टिक सका। अब टेलीविजन की साफ तस्वीर इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करती है। मगर, इसके बाद स्मार्ट टीवी के कंपटीशन में मोबाइल उतर आया। एक क्लिक पर सबकुछ सामने होता है। टीवी चैनल से लेकर मनोरंजन की अन्य सामग्री मोबाइल पर उपलब्ध है। टीवी की जगह अब मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल बढ़ रहा है क्योंकि ये ज्यादा पोर्टेबल, व्यक्तिगत और बहुउपयोगी हैं। लोगों को अपने स्मार्टफोन से तुरंत कॉल करने, तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है, और लैपटॉप की पोर्...