गोपालगंज, दिसम्बर 9 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को दो सगी बहनों के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर दोनों बेटियों की खोज की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि बड़ी बेटी शादीशुदा है और इन दिनों मायके में ही रह रही थी। 8 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे वह मोबाइल मरम्मत कराने के बहाने घर से निकली और अपनी 10 वर्षीया छोटी बहन को भी साथ ले गई। पिता के अनुसार, उसके बाद से दोनों बेटियों का कोई पता नहीं चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि बड़ी बेटी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ घर से भाग सकती है और नाबालिग छोटी बहन को भी साथ ले गई है। परिवार ने घटना को गंभीर बताते हुए अनहोनी की आशंका जताई है। थाने में लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध...