अमरोहा, दिसम्बर 31 -- जोया। डिडौली पुलिस ने साइबर अपराधियों को ट्रेस कर लिया है। इसके बाद मजदूर के खाते में 27 हजार रुपये वापस आ गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच डिडौली पुलिस का आभार जताया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गांव रोड़ापाकड़ निवासी मंटू डिडौली क्षेत्र के गांव चौधरपुर स्थित एक स्टील प्लांट में मजदूरी करता है। स्टील प्लांट से किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था तथा बाद में 27 हजार रुपये किसी खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे। शिकायत पर डिडौली कोतवाल हरीशर्धन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। इसके बाद त्वरित कार्रवाई के चलते साइबर अपराधियों को ट्रेस कर पीड़ित के खाते में 27 हजार रुपये वापस करा दिए। पुलिस ने उसका मोबाइल भी बरामद कर लौटा दिया। खाते में पैसे आने और मोबाइल वापस मिलने पर मजद...