अलीगढ़, जून 5 -- -शिक्षकों और छात्रों की हाजिरी अब मोबाइल पर, स्कूल समय से जुड़ा रहेगा रिकार्ड -स्कूल टाइम से आधा घंटा लेट तो गैरहाजिर, छुट्टी के बाद लागू होगी नई व्यवस्था अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद एक बड़ा डिजिटल बदलाव होने जा रहा है। अब शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। यह हाजिरी सिर्फ उपस्थिति भर नहीं होगी, बल्कि इसमें 'इन और 'आउट का समय भी दर्ज होगा, जिससे स्कूल में वास्तविक मौजूदगी पर नजर रखी जा सकेगी। सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली अनिवार्य रूप से लागू की जाए। इसके तहत शिक्षकों और छात्रों दोनों की उपस्थिति मोबाइल एप्लीकेशन...