गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके में पैदल जा रहे शख्स से मोबाइल फोन लूटने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अमवा निवासी शिवेंद्र कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई। वह वर्तमान में चिलुआतल के मोहरीपुर में रहता है। उसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक, आरोपित ने भगत चौराहा के पास रहने वाले बृजेंद्र सिंह का मोबाइल फोन लूटा था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 23 फरवरी को वह पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे, इसी दौरान उनका मोबाइल स्कूटी सवार ने छीन लिया था। केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...