नोएडा, सितम्बर 2 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाने की पुलिस ने सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास से मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोरी के वाहन से मोबाइल फोन झपटमारी करते थे। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि तीन बदमाश सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास आने वाले हैं। तीनों बदमाश चोरी के वाहन का इस्तेमाल कर राहगीरों से मोबाइल फोन छीनते हैं। सूचना को पुख्ता कर टीम ने चेकिंग शुरू कर दी, तभी दो बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो तीनों मुड़कर भागने लगे। टीम ने पीछा करके तीनों को दबोच लिया। जांच में पता चला कि दोनों बाइक चोरी की हैं। तलाशी लेने पर तीनों के पास से 10 मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक कारतूस और दो चाकू बरामद हुए। बदमाशों...