कौशाम्बी, फरवरी 23 -- चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी पंकज कुमार सरोज पुत्र मूलचंद्र ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह साइकिल से मिर्च लादकर बेचने चरवा बाजार जा रहा था। इस दौरान फोन आने पर भाई से बात करने लगा। पीड़ित की मानें तो चरवा पेट्रोल पंप के समीप पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छिनैती का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...