नोएडा, अक्टूबर 27 -- - आरोपियों में एक के खिलाफ 12 और दूसरे के खिलाफ दर्ज हैं दो मुकदमे नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन झपटने वाले दो आरोपियों को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से टीमें मोबाइल फोन छीनने वालों और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थीं। शनिवार शाम टीम ने सेक्टर-58 स्थित जुबलियेंट पार्क के पास से दो संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर निवासी राजेश और जिला औरेया के दिवियापुर निवासी अजय के रूप में हुई। दोनों सेक्टर-22 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर गांव में किराये पर रहते हैं। तलाशी ली तो उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में...