मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा पुलिस ने चोरी के चार दर्जन से अधिक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार की रात लदमा गांव स्थित एक मकान में छापेमारी कर गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश झारखंड का बताया गया है। बताया गया कि रविवार की शाम सोनामुखी बाजार में स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी करते एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष साजन पासवान ने पुलिस बल के सहयोग से रविवार की रात आलमनगर नगर पंचायत अंतर्गत लदमा गांव स्थित एक मकान में छापामारी कर मोबाइल चोर गिरोह के पांच बदमाशों को पकड़ लिया। कमरे की तलाशी के दौरान चार दर्जन से अधिक एंड्राइड मोबाइल फोन और झारखंड नंबर की दो बाइक मिली। पुलिस के अनुसार सभी बदमाश किराए का मकान लेकर रह...