कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता पइंसा थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गोपालपुर निवासी एक युवक के खाते से मोबाइल फोन चोरी कर साइबर बदमाशों ने करीब 6.69 लाख रुपये पार कर दिए। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फाजिलपुर गोपालपुर निवासी अदालती प्रसाद पुत्र शहदेव ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को वह किसी काम से दिल्ली गया था। वहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। इसी में फोन-पे और गूगल-पे के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा थी। पीड़ित का आरोप है कि मोबाइल चोरी करने के बाद बदमाशों ने उसके बैंक खाते से छह लाख 69 हजार रुपये पार कर दिए। परेशान पीड़ित ने सबसे पहले अपना बैंक खाता बंद कराया। अभी तक वह अपने स्तर से खोजबीन करता रहा। शुक्रवार को मामले की तहरीर पइंसा थाना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बत...