मधेपुरा, मई 6 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी हुसैन पारदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुपुर थाना क्षेत्र के काची बड़खेरा गांव का रहने वाला है। इतनी दूर से आकर मोबाइल चोरी करने जैसी घटना को अंजाम देना लोगों की समझ से परे हैं। घटना रविवार शाम की बतायी गयी है। मामले में सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के सुनील कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि रविवार की शाम वह रेशना बाजार में खरीदारी कर रहा था। उसी दौरान आरोपी उसकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर भाग निकला। हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने चोर का पीछा किया। संयोगवश पुलिस गश्ती दल उधर से ही गुजर रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस ने चोर का पीछा किया। थोड़ी दू...