मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। एनएमसी का आदेश मेडिकल कॉलेज नहीं मान रहे हैं। पांच माह बीतने के बाद भी मोबाइल फेस रिकग्निशन एप से हाजिरी नहीं बन रही है। एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेज को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि एक अक्टूबर से दीवार पर लगे फेशियल क्यूआर कोड से हाजिरी बनाने के सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। अब आधार प्रमाणीकरण पर आधारित मोबाइल फेस रिकग्निशन एप से उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...