मुजफ्फर नगर, मई 9 -- शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी में एक युवक का मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। मोबाइल फटने से अफरातफरी मच गई। कई लोग बाल बाल बचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। आवास विकास निवासी रोहित भारद्वाज शुक्रवार को कॉलोनी के समीप हाथ में मोबाइल लिए खड़ा हुआ था। मोबाइल में अचानक धुआं उठने लगा। रोहित ने मोबाइल से धुआं उठता देख दूर फेंक दिया, तभी इसी दौरान मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। धमाके के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया कि मोबाइल फटने के दौरान कई लोग मौके पर खड़े थे जो बाल-बाल बचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...