धनबाद, जून 23 -- झरिया साइबर ठगों ने मोबाइल में लिंक भेज कर खाते से रुपए की ठगी कर ली। झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरणी मंदिर के समीप रहने वाले पीड़ित सागर कुमार ने बताया कि खाते से 45 हाजार की निकासी की गई है। सागर ने झरिया थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस को बताया कि मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में फ्लिपकार्ट का ऑफर लिखा हुआ था। जैसे ही लिंक खोला तो मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। आधे घंटे के बाद मोबाइल शुरू हुआ, तब देखा कि 45 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया है। सागर फेरी का काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...