समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर वार्ड-5 निवासी सुधीर कुमार ने साइबर ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि मेरे पास आरबीएल का क्रेडिट कार्ड है। मुझे एक नंबर से कॉल आयी और बोला मैं आरबीएल बैंक से बोल रहा हूं। कार्ड चलाने में कोई दिक्कत नहीं हो रहा है न। मैंने बोला वीजा का कार्ड है हर जगह स्वैप नहीं हो पाता है। मैं चाहता हूं कि इस कार्ड को रुपये कार्ड में कन्वर्ट कर दिया जाए ताकि कोई परेशानी ना हो। तब वह कार्ड कन्वर्ट करने का पता बताया और व्हाट्सएप नंबर से एक लिंक भेजा। जब लिंक पर क्लिक किया तो मेरे अकाउंट से 70897 रुपया डेबिट हो गया। इस संबंध में जब मैंने उससे पूछा तो बोला आपका अमाउंट रुपए कार्ड में कन्वर्ट हो गया है। चार डिजिट का अंक बताते हुए बोला 2 से 3 दिन में आपका कार्ड रुपए कार्ड में डिस्पैच ...