देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया। सदर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल पर धमकी मिलने के मामले में केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। शहर के छोटा हनुमान मंदिर सीसी रोड के रहने वाले डा.सौरभ श्रीवास्तव ने शिकायत की है। उनका कहना है कि भाजपा नेता राधेश्याम शुक्ल से विवाद हुआ। इस मामले में उन्होंने केस दर्ज कराया है। अब मुकदमा वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। तीन मोबाइल नंबर से मुझे धमकी मिली है कि अगर मुकदमा वापस नहीं हुआ तो हत्या कर दी जाएगी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं दो के विरुद्ध मारपीट का केस भागलपुर। क्षेत्र के मुरासो गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद में मारपीट हो गई। इस मामले में मईल पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गांव के रहने वाले कमलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भूमि ...