वाराणसी, दिसम्बर 9 -- सेवापुरी (वाराणसी)। कपसेठी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में मंगलवार सुबह मोबाइल पर बात करने के विवाद में दो गुट भिड़ गए। लाठी-डंडा, ईंटें चलीं। दो महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक पक्ष की लड़की मुंबई में पढ़ाई करती है, जबकि दूसरे पक्ष का युवक बेंगलुरू में नौकरी करता है। युवक गांव आया है। युवक और युवती एक दूसरे पर बार-बार फोन कर अश्लील बात करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बात पर दोनों पक्ष आक्रोशित थे। सोमवार को युवती का युवक के मोबाइल पर मिस कॉल आया, जब युवक ने कॉल बैक किया तो आरोप है कि युवती ने गाली गलौज कर धमकी दी। युवक ने सोमवार शाम तहरीर दी थी। पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि मंगलवार सुबह इसी बात पर दोनों परिवार भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्ष से छह लोग जख्मी ह...