लोहरदगा, फरवरी 15 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा कचहरी मोड पर शनिवार को पुलिस और सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज शिव शंकर मार्डी, सुशील कुमार सिंह और रोड सेफ्टी मैनेजर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आठ दो पहिया वाहन जब्त किए गए। आठ हजार रुपए का चालान काटा गया। ट्रिपल राइड,बिना हेलमेट, और मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने वालों को खास तौर पर टारगेट करते हुए कार्रवाई की गई। मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर एक व्यक्ति पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया गया। कई नाबालिग बाइक चलाते पकड़े गए, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। परिजनों को भी सख्त हिदायत दी गई कि नाबालिगों को हरगिज़ राइड या ड्राइव न करने दें। वरना 25 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। ट्रैफिक ...