प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के आगमन के साथ ही साइबर ठगों ने लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साइबर अपराधी अनजान नंबरों से मोबाइल पर डॉट एपीके फाइल वाली संदेश भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब तक तीन लोगों को नए साल का अग्रिम बधाई व लकी ऑफर भेजकर ठगी की जा चुकी हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध संदेश या फाइल पर भरोसा न करने की अपील की है। मम्फोर्डगंज निवासी शुभम केशरवानी ने बताया कि दो दिन पहले व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से हैप्पी न्यू ईयर का ग्रीटिंग कार्ड आया। डाउनलोड करने पर मोबाइल हैक कर बैंक खाते से 17,980 रुपये निकाल लिए गए। वहीं, नए साल का लकी कूपन भेजकर टैगोर टाउन के संदीप मुखर्जी से 12450 और रामबाग की गीतांजलि से 7653 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई। साइबर ...