कोडरमा, जनवरी 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नवलशाही थाना क्षेत्र के नीमाडीह निवासी राजेश कुमार से साइबर ठगों ने मोबाइल पर झांसा देकर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह घटना रविवार को उस समय घटी, जब राजेश कुमार किसी काम से कोडरमा आए हुए थे। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर 8863982024 से एक कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा कर्मी बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी के खाते में सरकारी राशि आई है। कॉलर ने उन्हें गूगल पे खोलने और उसमें आने वाले मैसेज को क्लिक करने के लिए कहा। कॉलर की बातों में आकर जैसे ही राजेश कुमार ने गूगल पे एप खोला और बताए गए अनुसार प्रक्रिया अपनाई, उनके खाते से अचानक 40 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ठग ने कहा कि पैसा थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। इ...