कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना पुलिस को भरवारी के मेहता रोड निवासी प्रखर केसरवानी ने बताया कि उसको भरवारी का अनिल केसरवानी फोन पर धमकी दे रहा है। बताया कि फोन कर वह कहता है कि शिकायत न कर, यदि दम है तो सामने आओ। बताया कि उसके पिता की दुकान में 31 अगस्त की रात को अनिल केसरवानी ने चढ़कर धमकी दी थी, साथ ही गाली-गलौज किया था। इसका केस दर्ज कराया गया है। इसी रंजिश में वह उसको धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...