सहरसा, जून 12 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। तत्काल टिकट सुविधा लेने वाले यात्रियों को 15 जुलाई से अपने साथ मोबाइल फोन लेकर काउंटर या एजेंट पास जाना होगा। दरअसल, 15 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। आरक्षण फॉर्म पर जो मोबाइल नंबर आप भरेंगे उस पर ओटीपी नंबर जाएगा। उस ओटीपी नंबर को बताने पर ही यात्री का आरक्षित तत्काल टिकट बुक हो सकेगा। मोबाइल पर ओटीपी आने की यह नई व्यवस्था आरक्षण काउंटर हो या एजेंट के माध्यम से तत्काल टिकट लेने की व्यवस्था दोनों जगह लागू होगा। अगर यात्री आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट बनवा रहे होंगे तो फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को उन्हें आरक्षणकर्मी को बताना होगा। वहीं अगर एजेंट के पास तत्काल टिकट बनवा रहे होंगे तो मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर एजेंट को बताना होगा। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर...