सोनभद्र, फरवरी 20 -- शक्तिनगर -हिंदुस्तान संवाद मोबाइल पर धमकी के साथ अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ शक्तिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।क्षेत्र की एक छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ककरी कालोनी निवासी गोपाल गुप्ता मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। मोबाइल पर कॉल करके गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने का भी आरोप लगाया है।छात्रा ने पुलिस कों मोबाइल पर मैसेज चैट व कॉल डिटेल का दस्तावेज भी पेश किया है । पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...