आगरा, जुलाई 6 -- हरीपर्वत क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। थाने के आवासीय परिसर से बच्चे की साइकिल चोरी के बाद शनिवार रात दो बजे चोरों ने संजय प्लेस स्थित विमल टावर में ब्रोवेन इंटरनेट सर्विस के आफिस का ताला तोड़ दिया। चोर 18 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल, कंप्यूटर का सामान, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और नल की टोंटी तक चोरी कर ले गए। आरोपितों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। आफिस संचालक कमलानगर निवासी आयुष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...