मेरठ, जून 22 -- साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर हैक कर खाते से 1.30 हजार रुपये ठग खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत निवासी दिव्यांश जैन ने बताया कि साइबर ठगों ने रिश्तेदारों के मोबाइल को हैक कर लिया और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पैसे मांगे। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर 1.30 लाख रुपये ठग लिए। दो खातों में अलग अलग रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित की शिकायत साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का कहना है कि दो महीने से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैकों को मेल भेजने के बाद कोई जबाव नही दिया गया। उधर , साइबर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी ह...