अल्मोड़ा, नवम्बर 23 -- रानीखेत। आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए सहायक संभागीय कार्यालय रानीखेत की तरफ से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। एआरटीओ मुकेश चंद्र जोशी ने बताया कि विभाग की वेबसाइट के माध्यम से या फिर कार्यालय में आकर निशुल्क मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा सकता है। कहा कि कई वाहन स्वामियों के विवरण में दर्ज मोबाइल नंबर गलत या अपडेट नहीं होने के कारण चालान की सूचना समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिस कारण ऑनलाइन भुगतान में परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...