मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोबाइल दुकान में चोरी करते रंगेहाथों एक युवक को पकड़ा गया। वह पताही जगरनाथ गांव का रहने वाला है। घटना शुक्रवार दोपहर रेवा रोड स्थित यादव नगर गेट के पास की है। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के वक्त दुकानदार बगल के एक दुकान पर गए थे। इसका फायदा उठाकर उक्त युवक उनके दुकान में घुस गया। इसके बाद दुकान से कुछ सामान चोरी कर भागने लगा। उसपर नजर पड़ने के बाद दुकानदार ने शोर मचाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद होने के बाद उसकी पिटाई कर दी गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्...