देवघर, फरवरी 25 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मारनी निवासी तैयब अंसारी ने थाना में उसके मोबाइल दुकान में चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि वादी का कानो मोड़ में मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ऊपर लगे छत तोड़कर दुकान के अंदर रखें करीब 50 हजार रुपए कीमत की सामग्री की चोरी कर ली। चोरी गई सामग्री में 10 पुराना मोबाइल, कई मोबाइल पार्ट्स, एलईडी मोबाइल शामिल है। पीड़ित का कहना है कि हर रोज की तरह रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था और दुकान की छत टूटी थी। उसके दुकान से हजारों की सामग्री गायब थी। पीड़ित ने कांड संख्या- 15/25 दर्ज करायी है। दुकान में चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...