बगहा, मई 28 -- बेतिया ,हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित एक मोबाइल केयर दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने चार लाख रूपए मूल्य के मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली है। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की महादेव मोबाइल केयर एवं वनप्लस सर्विस सेंटर में चोरी की घटना घटी है। इस मामले में दुकान के मालिक मितेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। एफआईआर में मितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मेरा शोरूम उर्वशी सिनेमा रोड में है। 19 मई की संध्या वे दुकान बंद कर आवास मुफस्सिल थाना के हरीवाटिका पोखरा चले गए। दूसरे दिन सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काट कर सीसीटीवी कैमरा को ...