देहरादून, नवम्बर 28 -- विकासनगर। डाकपत्थर क्षेत्र में मोबाइल ठीक कराने के लिए बाजार गई युवती लापता हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल पा रहा है। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि डाकपत्थर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि उनकी बेटी डाकपत्थर बाजार मोबाइल ठीक कराने के लिए गई थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। रिश्तेदारों, दोस्तों के यहां पता कर लिया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...