मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में टॉवर लगाने का विरोध करते हुए मोहल्लेवासियों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को मोहल्ला जनकपुरी के लोग पुलिस कार्यालय पर पहुंचे। उनका आरोप है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति ने पहले से ही अपने मकान पर एक मोबाइल का टॉवर लगवा रखा है और अब दूसरा टॉवर लगवाने का कार्य करा रहा है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि टॉवर से निकलने वाली रेंज से मोहल्ले के लोग बीमार पड रहे है। कुछ लोगों में हार्ट की बीमारी भी हो गयी है। लोगों ने टॅावर न लगाने की मांग की है। मौके पर सुखपाल सिंह, प्रेमपाल, वेदपाल, जयपाल सिंह, गौरव कुमार, वर्षा, बबलू, रजनीश, विनित, अकिंत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...