नोएडा, मई 1 -- नोएडा। सेक्टर-112 की आरडब्ल्यूए ने आवासीय सेक्टर के मकान पर लगाए जा रहे मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि आवासीय सेक्टर में मकान के ऊपर मोबाइल टावर लगाने की लोगों ने आरडब्ल्यूए से शिकायत की है। आरडब्ल्यूए के महासचिव विकास चौधरी ने बताया कि सेक्टर के एसके ब्लॉक में आवंटी द्वारा अपने मकान की छत पर किसी मोबाइल कंपनी का टावर लगाया जा रहा है। यह टावर घनी आबादी के बीच है। ऐसे में लोगों को टावर से निकलने वाली तरंग से नुकसान पहुंचने का डर सता रहा है। इस वजह से सेक्टर के लोग टावर पर आपत्ति कर रहे हैं। प्राधिकरण से भी टावर लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे में प्राधिकरण से मांग है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए टावर को हटाया जाए।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥...