बगहा, मई 22 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार स्थित मोबाइल टावर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर लिया है। घटना 18 मई की रात की है। मामले में टावर के देखभाल के लिए तैनाती कर्मी सरिसवा बाजार निवासी भारत कुमार ने मझौलिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि 18 मई की रात चोर गेट का ताला तोड़कर बैटरी की चोरी कर लिया। इसकी जानकारी होने पर उसने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को दिया। कंपनी के अधिकारी जाकर जांच पड़ताल किए। मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। शीघ्र ही मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...