नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में लगे मोबाइल टावर का कीमती सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। थाने में दी शिकायत में मेरठ निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि होशियारपुर गांव में एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। इसी साल 15 सितंबर को शिकायतकर्ता जब संबंधित टावर का निरीक्षण करने पहुंचा तो उसमें लगे लाखों रुपये के कीमती सामान गायब मिले। कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी कंपनी के अन्य उच्च अधिकारियों को दी। उल्लेखनीय है कि जिले में मोबाइल टावरों से आरआरयू समेत अन्य कीमती उपकरण चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। चोरी के सामान को दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में कम दाम में बेचा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...