नोएडा, नवम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा। कासना कस्बे में एक घर की छत पर लगे मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी हो गए। कंपनी के टेक्नीशियन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टेक्नीशियन विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि मोबाइल टावर से किसी ने कीमती उपकरण आरआरयू चोरी कर लिया। इसके साथ केबल को भी खराब कर दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। चोरों को गिरफ्तार कर कीमती उपकरण बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...