चम्पावत, जुलाई 14 -- टनकपुर, संवाददाता। पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांवों में मोबाइल नेटवर्क अक्सर गायब हो रहे हैं। कमजोर नेटवर्क से परेशान क्षेत्र के लोगों ने कैंप कार्यालय और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पूर्णागिरि मार्ग से लगे ग्रामीणों का कहना है कि बूम, उचौलीगोठ, गैड़ाखाली, चिलियाघोल आदि क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बेहद कमजोर है। ग्रामीण आनंद सिंह महर का कहना है कि क्षेत्र के मोबाइल टावर की रेंज एकदम कम है। जिस वजह से इंटरनेट तो दूर लोगों को ठीक से बात करना भी मुश्किल हो रहा है। कहा कि इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के नागरिकों ने नया मोबाइल टावर लगवाने के साथ ही वर्तमान में लगे निजी मोबाइल टावर की रेंज को बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह महर, सुरेश सिंह महर, बच्ची ...