बक्सर, अक्टूबर 22 -- कार्रवाई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों उचक्कों को पकड़ लिया पहचान मुरार के वैदा गांव निवासी मुकेश कुमार व पिंटू के रूप में हुई है डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अकालूपुर-डुमरांव सड़क पर बाइक सवार दो उचक्के एक ट्रैक्टर चालक का मोबाइल झपटकर भागने लगे तभी, गश्ती में पहुंची पुलिस ने दोनों को पीछा कर मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक पंकज कुमार बुधवार की दोपहर में डुमरांव की ओर आ रहा था। मोबाइल पर फोन आने पर उसने ट्रैक्टर की रफ्तार धीमी कर बातचीत करना शुरू कर दिया। तभी, बाइक सवार दो उचक्के तेज गति से पहुंचे जिसमे से एक ने बाइक चालू रखी और दूसरे ने ट्रैक्टर चालक के हाथ से मोबाइल झपट लिया। इसके बाद दोनों अकालुपुर की तरफ भागने लगे। ट्रैक्टर चालक ने शोर मचाते हुए उनक...