प्रयागराज, जुलाई 16 -- पूरामुफ्ती पुलिस ने बुधवार को मोबाइल छीनने वाले दो नाबालिग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक मोबाइल और चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। 14 जुलाई को पूजा सिंह ने पूरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी थी कि ऑटो से जाते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर मंदर चौराहे से पावन गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित रेलवे अंडरपास पास के समीप से दो नाबालिग अभियुक्तों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से युवती का छीना गया मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद अभियुक्तों ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी बरामद कराईं। एक अभियुक्त पर दस और दूसरे पर आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...