रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार करने वाले तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए पांच मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक भी बरामद की है। 13 नवंबर को अजय ढाली निवासी मुखर्जी नगर की शिकायत पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने टीम गठित कर गिरोह की तलाश शुरू की। 15 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिडकुल रोड के पास घेराबंदी कर अनमोल कोहली (18) निवासी रम्पुरा और दो बाल अपचारियों को दबोच लिया। जांच में तीनों की जेब से सैमसंग, वीवो, ओप्पो, इन्फिनिक्स और रियलमी कंपनियों के पाँच मोबाइल बरामद हुए। साथ ही संदेह के आधार पर चार अन्य मोबाइल भी कब्जे में लिए गए। बाइक को मो...